रफ्तार की बादशाह इस कार की होगी विदाई
Page 1 of 3 04-02-2017

दुनिया की सबसे फास्ट और तेज रफ्तार वाली स्पोर्ट्स कार के बारे में आपसे पूछा जाए तो बेशक आपके मुंह से बुगाटी वेराॅन, फेरारी, निसान GT-R या मैकलारेन P1 का नाम ही निकलेगा। लेकिन अगर हम आपको बताएं कि Hennessey Venom GT (हेनेसी वेनम जीटी) दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कारों में शुमार है तो आप क्या कहेंगे। हेनेसी परफाॅर्मेंस इंजीनियरिंग कंपनी ने इस स्पोर्ट्स कार को साल 210 में उतारा था। इस कार की टाॅप स्पीड है 435 किमी प्रति घंटा (kmpl) और 0 से 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे महज़ 13.61 सेकंड लगते हैं। अब कंपनी इस कार का प्रोडक्शन बंद करने जा रही है। कारणों का पता नहीं चल पाया है।
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश