यह है देश की पहली और इकलौती सुपरकार, नाम है DC Avanti

DC देश की स्वदेशी कंपनी है जो कारों को माॅडीफाय करने का काम करती है। लिस्ट काफी बडी है जिन कारों को DC ने माॅडीफाय कर उनका लुक बिलकुल ही बदल दिया है। दिलीप छाबडिया इस कंपनी के मालिक हैं। इस नाम को न केवल कार माॅडीफाय करने के लिए ही नहीं जाना जाता है, बल्कि इस इंसान और उनकी कंपनी ने देश को अपने आप पर गर्व करने का मौका भी दिया है। DC ने देश की इकलौती व मेड इन इंडिया सुपरकार बनाई है। इस कार का नाम है DC अवंती। हालांकि पावर में यह थोडी कम है लेकिन खुद की सुपरकार चाइना सहित कई बडे देशों में नहीं है, जोकि आॅटोमोबाइल या स्पोर्ट्स कार बिक्री के सबसे बडे हब हैं। क्या आप इस स्वदेशी सुपरकार के बारे में जानना नहीं चाहेंगे। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं हमारे देश की पहली स्वदेशी सुपरकार के बारे में ......