BAJAJ ने उतारी 2 नई प्रिमियम सेगमेंट बाइक
Page 1 of 3 02-08-2017

बजाज आॅटो ने देश में प्रिमियम सेगमेंट में अपनी दो नई मोटरसाइकिल लॉन्च की है। हालांकि दोनों ही बाइक फुल्ली नई न होकर केवल अपग्रेड वर्जन है। इनमें से एक है प्लेटिना ईएस जो स्पोक के साथ है। दूसरी CT100 ES है जो अलॉय के साथ है। यह दोनों बाइक एंट्री लेवल की मोटरसाइकिलें हैं और अपनी कम कीमत व शानदार माइलेज के लिए जानी जाती हैं। दोनों ही मोटरसाइकिलें किक स्टार्ट व इलेक्ट्रिक स्टार्ट के विकल्प के साथ उपलब्ध हैं। आइए बात करें इन दोनों मोटरसाइकिलों के बारे में ...