जीएसटी इफेक्ट : कारों के बाद अब घटे मोटरसाइकिलों के दाम
Page 1 of 3 03-07-2017
जीएसटी लागू होने के बाद कार के बाद अब बाइक के भी दामों में 2 फीसदी की मामूली कटौती हुई है। हीरो मोटोकॉर्प ने अपने कुछ मॉडल के दाम में 1,800 रुपये तक की कटौती की है। कंपनी ने यह फैसला ग्राहकों को माल एवं सेवा कर का लाभ देने के मकसद किया है। कंपनी के जारी एक बयान के अनुसार सर्वाधिक बिकने वाले मॉडलों के दाम में 400 से 1,800 रुपये की कटौती की गई है। वहीं दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी इंडिया यामाहा मोटर ने देश भर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद अपने उत्पादों की नई कीमतें तय कर दी हैं जो आज से ही प्रभावी हो गई हैं। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) रॉय कुरियन ने कहा कि यामाहा एक देश, एक बाजार, एक कर के जरिए लाए गए बदलाव का स्वागत करती है।