Categories:HOME > Bike > Standard Bike

अगर बीच रास्ते टूट जाए क्लच वायर तो ....

अगर बीच रास्ते टूट जाए क्लच वायर तो ....

अगर आपके पास मोटरसाइकिल है तो साल में दो या चार बार कुछ परेशानियों से आपको दो-चार तो होना पड़ता ही है। ऐसे में कई बार आपको कभी कुछ दूरी तक और कभी कई किलोमीटर तक बाइक घसीटनी भी पड़ी होगी। बेसिकली यह समस्या तब ज्यादा आती है जब बाइक का टायर पंचर हो जाता है। कुछ कंडीशन में बाइक राइड की जा सकती है लेकिन कहीं बीच रास्ते में आपकी बाइक का क्लच वायर टूट जाए तो ......। फिर ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे। आपमें से अधिकतर ऐसे होंगे जिनके पास इस स्थिति में अपनी बाइक को घसीटने के अलावा कोई और उपाय नहीं होगा। लेकिन ऐसे मुश्किल समय में हम आपकी परेशानी को कम कर सकते हैं। क्योंकि हम आपको बताना चाह रहे हैं कि क्लच वायर टूटने की स्थिति में भी बाइक राइड की जा सकती है। आगे पार्ट में जानिए बिना क्लच वायर के कैसे कर सकते हैं बाइक राइड …

@क्या है स्कूटर की कहानी, जानें हमारी जु़बानी

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab