आॅटोमोबाइल पर भारी नोटबंदी, दोपहिया बिक्री में गिरावट
Page 1 of 3 03-02-2017

नवम्बर में हुई नोटबंदी घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री पर भारी पड़ती दिख रही है। पिछले महीन में कार बिक्री फिर भी काफी हद तक कंट्रोल में आ गई है लेकिन दुपहिया वाहन सेगमेंट अभी तक इससे पार नहीं पा पाया है। इस सेगमेंट में 16 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले दो महीनों से दुपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट का दौर जारी रहा। हालांकि, दिसम्बर 2016 के मुकाबले दुपहिया वाहनों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है लेकिन पिछले साल के इसी महीने की मुकाबले बिक्री की आंकड़े काफी कम हैं।
Tags : Two wheelers, Sales report, Hindi News, Auto News Hindi, NoteBan