Rana Daggubati लेने जा रहे यह कौनसी बाइक …
Page 1 of 5 06-02-2017
राणा दग्गुबती ... इस नाम से तो आप परिचित होंगे ही। हो सकता है कुछ लोग न भी हो, अगर ऐसा है तो हम इनका दूसरा परिचय भी दे देते हैं। बाहुबली फिल्म के भल्लालदेव का रोल तो आपको याद ही होगा। अप्रैल में आने वाले इस मुवी का दूसरा पार्ट भी आने वाला है। राणा दुग्गुबती एक तमिल अभिनेता हैं लेकिन उन्होंने हिन्दी फिल्मों में भी एक खास पहचान बनाई है। जल्द ही उनकी द गांजी अटैक हिन्दी फिल्म आने वाली है। तमिल और हिन्दी फिल्मों का यह सीरियस एक्टर एक खास बाइक खरीदने की इच्छा रखता है। इस मोटरसाइकिल के साथ राणा दग्गुबती की पसंद के साथ देशभक्ति की भावना भी जुड़ी हुई है।