Hero MotoCorp की ये मोटरसाइकिलें हुई बंद, अब नहीं बिकेंगी
Page 1 of 4 06-05-2017

इस बात में दोराय नहीं है कि BSIV टेकनोलाॅजी के आने से पहले ही दोपहिया वाहन कंपनियों को काफी सारा नुकसान उठाया पड़ा है। BSIII टेकनोलाॅजी वाली लाखों मोटरसाइकिलें अब कबाड में बदल चुकी हैं जिन्हें कोई खरीदने वाला नहीं। इस नुकसान की भरपाई करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। लेकिन कंपनियों ने चोरी छुपे भरपाई करना शुरू कर दिया है। इसकी पहल हीरो मोटोकाॅर्प ने की है। कंपनी ने चोरी छिपे अपनी तीन मोटरसाइकिलों की मैन्युफैक्चरिंग बंद कर दी है। इनमें से एक मोटरसाइकिल तो पिछले साल ही लाॅन्च हुई थी जबकि एक को परफाॅर्मेंस बाइक बनाकर युवाओं को लुभाया गया था। कौनसी हैं वे तीन मोटरसाइकिलें, जानिए अगले पार्ट में ....