घर बैठे भर सकेंगे ट्रैफिक चालान, जानिए पूरी प्रक्रिया …
Page 1 of 6 11-06-2017

अगर आपका ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया है तो जरूरी नहीं कि आप उसे आॅन-द- स्पाॅट भरें। आप चाहे तो उसे घर बैठे हुए भी चुटकी बजाकर अपना फाइन भर सकते हैं। अगर आपको जानना है तो हम आपको पहले ही बात दें कि यह उतना ही आसान है जितना बिजली बिल भरना या फोन का रिचार्ज करना। असल में पेटीम ने यह सुविधा मुहैया कराई है। इसकी सहायता से आप घर बैठे-बैठे ही अपना ट्रैफिक चालान आॅनलाइन भर सकते हैं। यह बिलकुल वैसे ही है जिस तरह से आप अपना बिजली का बिल या मोबाइल का बिल भरते हैं। क्यूं है न आसान …