1 अप्रैल के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर मेंं क्या-क्या बदलाव होंगे, जानें …
Page 1 of 6 06-04-2017
एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष यानि नया फाइनेंसियल ईयर शुरू हो गया है। इस एक तारीख से आॅटो इंडस्ट्री में भी कई बदलाव देखने को मिले हैं। या यूं कहें कि आॅटो इंडस्ट्री पूरी तरह से बदल गई है, तो कुछ गलत नहीं होगा। BSIII बैन, AHO एएचओ फंक्शन के साथ कई ऐसी बाते हैं जो एक तारीख से ही लागू हुई हैं। अब आॅटोमोबाइल सेक्टर में इस तारीख से क्या-क्या बदलाव हुए हैं, आइए इन्हें विस्तार से जानते हैं।
Tags : BSIII Ban, Hindi News, Auto news hindi, Auto Industry, Tata Motors