Yamaha ने रिकाॅल की YZF-R3 मोटरसाइकिल
Page 1 of 3 20-02-2017
यामाहा इंडिया (Yamaha India) ने खराबी के चलते अपनी परफाॅर्मेंस बाइक YZF-R3 को रिकाॅल यानि वापिस बुलाया है। रिकाॅल की वजह फ्यूल टैंक ब्रेकिट और स्विच सब असेंब्ली में खराबी गड़बड़ बताई जा रही है। रिकाॅल बाइक की संख्या 1,155 बताई जा रही है। कंपनी इसकी आॅफिशियली घोषणा कर चुकी है। बताया जा रहा है कि यह रिकाॅल यामाहा मोटर काॅ. लि. जापान द्वारा ग्लोबल रिकाॅल का एक हिस्सा है। ज्ञात रहे कि कंपनी दुनियाभर से अपनी इस माॅडल की मोटरसाइकिलों को खराबी के चलते वापिस बुला रही है, ताकि उसे ठीक किया जा सके।
Tags : Yamaha Motor, YZF-R3, Yamaha, Recall, Hindi News, Auto News India