महिंद्रा की बिक्री 11.21 प्रतिशत बढ़ी
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने अपनी पिछले महीने की बिक्री के आंकड़े उजागर कर दिए हैं। कंपनी के अनुसार उसके ट्रैक्टरों की कुल बिक्री 11.25 प्रतिशत बढक़र 25,599 इकाई रही जो इससे पिछले वर्ष में 23,018 इकाई थी। मई में कुल बिक्री तीन प्रतिशत बढक़र 41,895 वाहन रही। मई, 2016 में यह आंकड़ा 40,656 था। कंपनी के ट्रैक्टरों की घरेलू बिक्री मई 2017 में 24,575 वाहन रही जो मई 2016 में 22,148 इकाई थी। इसी प्रकार उसका निर्यात 1,024 इकाई रहा जो इससे पिछले साल इसी माह में 870 इकाई रह गया है। कंपनी के पैसेन्जर व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो कारों की घरेलू बिक्री 10.89 प्रतिशत बढक़र 40,602 वाहन रही जो मई, 2016 में 36,613 वाहन थी। कंपनी का निर्यात 68 प्रतिशत घटकर 1,293 वाहन रहा जो पिछले साल इसी माह में 4,043 वाहन था। कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री इस अवधि में 20,290 वाहन और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 16,255 वाहन रही।