Sonalika Tractor अब जाएगा चाइना, बड़े प्रोफिट की उम्मीद
Page 1 of 3 20-06-2017
पंजाब की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालिका के ट्रैक्टर्स अब चाइना जाने की तैयारी कर रहे हैं। कंपनी चाइना में एक असेम्ब्लिंग यूनिट खोलने जा रही है, जो कैमरून में होगी। कंपनी का यह फैसला वहां लंबे समय के इंवेस्टमेंट को देखते हुए लिया गया है। सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमन मित्तल ने बताया है कि चाइना में ट्रैक्टर्स की अच्छी डिमांड है जिसे देखते हुए यहां एकदम नया प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा। इसी फाइनेंशियल ईयर में यह काम शुरू हो जाएगा।