इस केटेगिरी के ट्रक बंद कर सकती है Ashok Leyland
Page 1 of 3 30-05-2017
अशोक लीलैंड देश की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी है। यह हिंदुजा ब्रांड की सहयोगी कंपनी है जो देश के साथ विदेशों में भी अपने पैर पसार चुकी है। खासतौर पर ट्रक व बसों में डील करने वाली यह कंपनी अब अपनी ट्रक्स की एक केटेगिरी को बंद कर सकती है। जी हां, कंपनी अपनी एक टन क्षमता के कम वाले ट्रकोें का निर्माण बंद कर सकती है। इस केटेगिरी में पिकअप या स्माॅल पिकअप वाले ट्रक शामिल हैं। इसकी वजह है कि पिछले कुछ सालों में कंपनी के LCV यानि लार्ज कमर्शियल व्हीकल कारोबार में 30 प्रतिशत की ग्रोथ आई है। इसके दूसरी ओर, कंपनी के SCV यानि स्माॅल कमर्शियल व्हीकल कारोबार को टाटा मोटर्स से कड़ी टक्कर मिल रही है जिसकी वजह से यह सफलता से काफी दूर है। ऐसे में कंपनी अपना ध्यान LCV प्रोडक्ट की तरफ बढ़ाना चाहती है।