Mahindra ने लाॅन्च किए Supro मिनीट्रक और मिनीवैन
Page 1 of 3 22-02-2017

घरेलू कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने अपने 7 नए प्रोडक्ट को कमर्शियल मार्केट में उतारा है। इनमें से 4 प्रोडक्ट पैसेन्जर केटेगिरी और 3 प्रोडक्ट कार्गो केटेगिरी में हैं। कार्गो केटेगिरी में कंपनी ने अपने सुप्रो लाइनअप में मिनीट्रक को लाॅन्च किया है, जबकि पैसेन्जर केटेगिरी में सुप्रो की मिनीवैन की पेशकश हुई है। अब नए प्रोडक्ट को मिलाकर सुप्रो लाइनप में कुल 11 प्रोडक्ट हो गए हैं जिनमें CNG और इलेक्ट्रिक सुप्रो नेमटेग भी शामिल है।