नया T1 Prima Truck लाॅन्च करेगी Tata Motors
Page 1 of 1 15-03-2017

इस बात में कोई शक नहीं कि देश में ट्रक्स रेसिंग के बारे में शायद ही कोई सोच पाता। लेकिन ट्रक्स रेसिंग के लिए पूरी तरह से क्रेडिट दिया जाता है टाटा मोटर्स ने, जिसने इस सोच को भी हकीकत में भी बदल दिया। टाटा मोटर्स ने टी1 प्राइस ट्रक रेस चैम्पियनशिप की शुरूआत 2 साल पहले की थी और अब रेसिंग का चौथा संस्करण होने वाला है। ग्रेटर नोएडा में होने वाली इस रेस के लिए कंपनी एकदम नया टी1 प्राइमा रेस ट्रक लाॅन्च करने की तैयारी में है। कंपनी की ओर से जारी एक बयान में आया है कि इस ट्रक में लगे इंजन की पावर 1000bhp की होगी। कंपनी ने नये इंजिन को अमेरिकी कंपनी क्यूमिंस इंक के साथ मिलकर बनाया है। चैंपियनशिप का चौथा संस्करण 19 मार्च को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, ग्रेटर नोएडा में शुरू होगा।