कल लाॅन्च होगी Tata Xenon Yodha
Page 1 of 4 02-01-2017

Tata Motors (टाटा मोटर्स) अपनी पाॅपुलर पिकअप जेनन का नया अवतार लाॅन्च करने जा रही है। इस पिकअप का नाम है टाटा जेनन योद्धा। यह पिकअप कल लाॅन्च होने वाली है। आपको याद दिला दें कि यह 2017 का पहला लाॅन्च होगा। यह मौजूदा पिकअप जेनन से थोड़ी अलग हो सकती है। ग्राफिक्स और इंटीरियर एक फ्रेश लुक दे सकते हैं। इस नई पिकअप का प्रमोशन बाॅलीवुड स्टार अक्षय कुमार करेंगे। सेगमेंट में मुकाबला महिन्द्रा स्काॅर्पियो गेटअवे और इसुजु डी मैक्स वी क्राॅस से होना है।
Tags : Tata Motors, Tata Xenon Yodha, Pickup, Trucks News, Hindi news, Auto news