इलेक्ट्रिक ट्रक उतारने की तैयारी में है Tesla Motors
Page 1 of 3 30-08-2017
अब तक टेस्ला मोटर्स को लग्ज़री इलेक्ट्रिक कारों की निर्माता कंपनी के तौर पर ही जाना जाता रहा है। जाना भी क्यूं न जाए, टेस्ला ने एक से बढ़कर एक लग्ज़री व फास्ट इलेक्ट्रिक कारों को सड़कों पर उतारा है। यह सभी कारें न फीचर्स और न ही परफॉर्मेंस में किसी भी डीज़ल व पेट्रोल कारों से कमतर हैं। अब टेस्ला मोटर्स इलेक्ट्रिक ट्रक मार्केट में उतारने की तैयारी में है। कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव एलन मस्क ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि कंपनी अगले महीने तक एक कदम और आगे बढ़ते हुए सेमी ट्रक के क्षेत्र में भी विस्तार करेगी। कंपनी बैटरी से चलने वाला इलेक्ट्रिक सेमी ट्रक उतारेगा जो डीज़ल से चलने वाले ट्रक को कड़ी टक्कर देने वाले साबित हो सकते हैं।