Nissan ने लॉन्च की 2018 Micra, ये है कीमत और फीचर्स
भारत में 2018 निसान माइक्रा लॉन्च कर दी गई है। इस हैचबैक में फ्यू मोर फीचर्स और रेजीगर्ड ट्रिम लेवल्स हैं। माइक्रा दो ट्रिम्स एक्सएल ओर एक्सवी अक्रॉस टू इंजन ऑप्शंस ट्रिम्स में अवलेबल है। इसमें अब स्टैंडर्ड के रूप में डुअल फ्रंट एअरबैग्स अलोंग विद रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट वीयरिंग और स्पीड वार्निंग डिवाइस है। एक्सवी ट्रिम में एक रियरव्यू कैमरा और ओवीआरएमएस पर टर्न इंडीकेटर्स तथा एक पेटिट रियर स्पोइलर है।
एक्सवी ट्रिम में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ 6.2 इंच टचस्क्रीन है। इवन निसान कनेक्ट ओनली हायर एक्सवी वेरिएंट में अवलेबल है। निसान मोटर इंडिया के डायरेक्टर हरदीप सिंह बरार ने 2018 माइक्रा की लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि यह यूरोपियन स्टाइलिंग व जापानीज टेक्नोलोजी का फ्यूजन है। माइक्रा 100 से भी ज्यादा देशों में निसान का मोस्ट पॉपुलर मॉडल है।
इंडियन कस्टमर्स को सेफर, इंटरेक्टिव और मोर इंटेलिजेंट ड्राइविंग एक्सपीरियंस को ध्यान में रखते हुए हमने मोर इंटेलिजेंट और स्पोर्टियर निसान माइक्रा विद होस्ट ऑफ फीचर्स इंट्रोड्यूस की है। मैकेनिकली यह अनचेंज्ड है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 76बीएचपी और टॉर्क का 104एनएम प्रोड्यूस करता है। 1.5 लीटर डीजल मिल 64 बीएचपी और 160 एनएम जनरेट करती है।
डीजल में पॉवर फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के वाया फ्रंट व्हील्स में ट्रांसमिटेड होती है। पेट्रोल ओनली निसान एक्स ट्रॉनिक सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ अवलेबल है। अपडेटेड माइक्रा मारुति सुजुकी स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड आई10 और फोर्ड फिगो जैसी बी सेगमेंट हैचबैक्स को टक्कर देना जारी रखेगी। आउटगोइंग मॉडल की तुलना में प्राइस स्लाइटली इनक्रीज किए गए हैं।