Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

2018 होंडा अफ्रीका ट्विन की भारत में बुकिंग शुरू, कीमत...

2018 होंडा अफ्रीका ट्विन की भारत में बुकिंग शुरू, कीमत...

भारत में 2018 होंडा अफ्रीका ट्विन मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू हो गई है। इसकी बुकिंग कराने वालों में से कुछ का चयन कर उन्हें मोटो जीपी में अपने फेवरेट राइडर्स को लाइव देखने का मौका दिया जाएगा। लिमिटेड इन नंबर बाइक के मद्देनजर फस्र्ट 50 कस्टमर्स के लिए बुकिंग्स एक्सटेंड कर दी गई है। बुकिंग एनक्वायरी 22 होंडा विंग वल्र्ड आउटलेट्स या ऑनलाइन में से किसी पर भी की जा सकती है।
2018 होंडा अफ्रीका ट्विन को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और यह जीपी रेड कलर स्कीम में दिल्ली में एक्स शोरूम 13.23 लाख रुपए में अवलेबल है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स एंड मार्केटिंग सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि ईगरली अवेटेड 2018 अफ्रीका ट्विन अब भारत में एडवेंचर एनथुजिआस्ट्स को डिलाइट देने को तैयार है।

न्यू एडिशनल वेल्यू के साथ यह सेवेरल कंप्रीहेंसिव अपडेट्स ऑफर करती है। यह मोस्ट रिलाएबल, वर्सेटाइल एंड प्रूवन एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल है। कुछ लकी कस्टमर्स को मोटो जीपी में अपने फेवरेट कार राइडर्स को विटनेस करने का मौका मिलेगा। पैरेलल ट्विन 999.11 सीसी इंजन 7500 आरपीएम से 65.4 केडब्ल्यू और 6000 आरपीएम से 93.1 एनएम मैक्स पॉवर रिटर्न करता है।

बाइक ने डुअल क्लच ट्रांसमिशन (ड़ीसीटी) टेक को रिटेन किया है। ऑटोमेटेड क्लच एंड शिफ्ट ऑपरेशन सिस्टम मैनुअल ट्रांसमिशन का डायरेक्ट एक्सलरेशन फील अपहोल्ड करता है। डीसीटी में तीन मोड हैं। ऑटोमैटिक डी मोड ऑप्टिमम फ्यूल एफिशियंसी के साथ सिटी व हाईवे राइडिंग के लिए, ऑटोमैटिक एस मोड स्पोर्टियर राइडिंग के लिए और एमटी मोड लेफ्ट हैंडलबार ट्रिगर कंट्रोल बटंस के साथ फुल मैनुअल कंट्रोल एंड शिफ्ट गियर्स ऑफर करता है।

राइडिंग मोड वेराइड राइडिंग कंडीशंस के लिए डिफरेंट लेवल ऑफ पॉवर एंड इंजन ब्रेकिंग को कंप्राइज करता है। यूजरप्रेफरेंस पॉवर, ईबी व एचएसटीसी लेवल्स के प्रेफरड कॉम्बिनेशन पर सेट किया जा सकता है। इसे लेफ्ट हैंड स्विचगियर पर कंट्रोल्स के साथ चेंज कर सकते हैं।

@अगर कार का विंडशेड वाशर हो जाए जाम....... ये करें उपाय

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab