Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

अपग्रेडेड 2018 केटीएम ड्यूक 200 हुई रिवील

अपग्रेडेड 2018 केटीएम ड्यूक 200 हुई रिवील

केटीएम ड्यूक 200 अब केटीएम ड्यूक 390 जैसी दिखती है। इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में दिखाई गई 2018 ड्यूक 200 में 390 जैसा साइड माउंटेड एक्जास्ट है। इसके अलावा मोटरसाइकिल के अपिरियेंस या स्पेसिफिकेशंस में कोई और चेंज नहीं है। इंडोनेशिया स्पेक केटीएम ड्यूक 200 भारत में बनी है और इसे आईलैंड कंट्री में एक्सपोर्ट किया गया। इंडोनेशियन स्पेक मॉडल इंडियन वर्जन से 4.5 किग्रा. लाइटर है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इंडिया स्पेक वर्जन में लार्जर अलॉय व्हील्स हैं। ड्यूक 200 के लिए नए एक्जास्ट में न्यू कैटेलिटिक कंवर्टर है।
नए एक्जास्ट से ड्यूक 200 को स्ट्रिक्टर एमिशन नॉम्र्स से कम्प्लाई करने में मदद मिलेगी। केटीएम ड्यूक 200, ड्यूक 250 और ड्यूक 390 मोटरसाइकिल बजाज के पुणे के पास स्थित चाकण फैक्ट्री में बनी हैं। एक्चुअली भारत इन मोटरसाइकिलों का ग्लोबल प्रोडक्शन हब है। केटीएम ड्यूक 200 करेंटली 1.5 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइस पर सेल होगी। हमें नहीं लगता कि अपडेटेड मॉडल मच मोर कोस्टली होगा। ड्यूक 200 में 200 सीसी, फोर स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्टेड, सिंगल सिलेंडर इंजन है।

यह 19 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 25 बीएचपी का पीक पॉवर आउटपुट देता है। इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से मेटेड है। इसमें अपसाइड डाउन फ्रंट फोक्र्स और रियर पर एक मोनोशॉक है। मोटरसाइकिल में दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक्स भी हैं। ड्यूक 200 की फीचर लिस्ट में केटीएम एबीएस को भी जोड़ सकती है। मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 135 किमी प्रति घंटा है।

@Maruti की इस कार का माइलेज है 48 किमी प्रति लीटर

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab