इस महीने लॉन्च होगी ये क्रूजर बाइक, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
Page 1 of 2 03-09-2018
नई
दिल्ली। भारत में युवाओं का क्रूजर बाइक के प्रति क्रेज को को देखते हुए
देशी और विदेशी कंपनी लगातार अपने नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं। खबरें आ रही
है कि बाइक निर्माता कंपनी कोरियाई कंपनी ह्योसंग एक बार फिर भारतीय बाजार
में वापसी कर रही है।
रिपोट्स के मुताबिक, ह्योसंग सितम्बर माह में अपनी
250 क्रूजर बाइक मिराज को लॉन्च कर सकती है। यह बाइक एक्विला 250 क्रूजर को
रिप्लेस करेगी।
इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए तक आंकी जा रही है। ह्योसंग
मिराज 250 के फीचर्स और लुक के बारे में आइए जानते हैं।
मीडिया रिपोट्स के मुताकिक, ह्योसंग की नई क्रूजर बाइक को एक्विला 250 क्रूजर के रिप्लेसमेंट के तौर पर उतारा जायेगा।