Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 लॉन्च
रॉयल एनफील्ड ने थाईलैंड में अपनी फ्लैगशिप ट्विन सिलेंडर मोटरसाइकिल्स लॉन्च कर दी है। इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को थाईलैंड में जारी मोटर शो 2018 में ही शोकेस करने के साथ ऑफिशियली लॉन्च किया गया। थाईलैंड में इंटरसेप्टर 650 स्टैंडर्ड, कस्टम और क्रोम मॉडल की कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से क्रमश: 4.52 लाख, 4.56 लाख और 4.62 लाख रुपए है।
इस बीच इसके केफ रेसर काउंटरपार्ट कॉन्टिनेंटल जीटी 650 स्टैंडर्ड, कस्टम व क्रोम की कीमत 4.68 लाख, 4.73 लाख और 4.78 लाख रुपए है। भारत में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की कीमत 2.49 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 का स्टैंडर्ड ट्रिम 2.64 लाख रुपए में उपलब्ध है। ये दोनों कीमत एक्स शोरूम है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी 650सीसी ट्विंस को यूएस में सितंबर के अंत में लॉन्च किया था, जो उस कंट्री में पहली थीं।
इसके बाद रॉयल एनफील्ड इसे धीरे-धीरे अन्य देशों में भी लॉन्च कर रही है। डबल क्रैडल फ्रेम पर बेस्ड ये बाइक 648 सीसी, एअर कूल्ड, पैरेलल ट्विन मोटर से पॉवर्ड है। यह पॉवर का 47 बीएचपी और टॉर्क का 52 एनएम चर्न आउट करती है। सस्पेंशन ड्यूटीज, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोक्र्स और ट्विन गैस चाज्र्ड रियर मोनोशॉक से हैंडल्ड हैं, जबकि एक सिंगल डिस्क ब्रेक बोथ एंड्स पर ब्रेकिंग ड्यूटीज को हैंडल करता है। एबीएस (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) स्टैंडर्ड के रूप में आता है।