अब आसमान में बाइक उडाएगा इंसान, यह है कीमत...
Page 1 of 4 18-04-2018

नई दिल्ली। आज के युग में इंसान ने वो सब कर दिखाया है जो कभी संभव नहीं
था। धरती से लेकर इंसान चांद तक पहुंच गया है। ऐसे में अब आने वाले दिनों
में हवा में उडता हुआ नजर आएगा। वैसे तो हवाईजहाज के जरिए पहले से ही उड
सकता है।
लेकिन अब ऐसी आसमान में बाइक से उड सकेगा। जी हां, अब आसमान में
सफर का मजा देने वाली बाइक भी बाजार में आ गई है। इस बाइक को सबसे पहले
फरवरी 2018 में ही आयोजित हुए जिनेवा मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था।