Categories:HOME > Bike > Dirt Bike

2019 Kawasaki KLX140G भारत में लॉन्च, कीमत...

2019 Kawasaki KLX140G भारत में लॉन्च, कीमत...

कावासाकी मोटर्स इंडिया ने भारत में 2019 केएलएक्स 140जी लॉन्च कर दी है। 2019 वर्जन ऑफ द लाइटवेट कावासाकी केएलएक्स 140जी डर्ट बाइक का दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस टैग 4.06 लाख रुपए है। यह प्रीवियस मॉडल के कंपेरिजन में 15000 रुपए ज्यादा महंगी है। डर्ट बाइक का नया वर्जन नए बॉडी ग्राफिक्स के साथ आया है। हालांकि इसमें सेम इंजन और अदर मैकेनिकल कंपोनेंट्स को कैरी फॉरवर्ड किया गया है।
140जी केएलएक्स सीरीज में इंटरमीडिएट मॉडल है, जो 110 और 450 आर मॉडल्स भी रखती है। इंडिया कावासाकी मोटर्स के एमडी युताका यामाशिता ने कहा कि कावासाकी की डर्ट बाइकस् की एलिजेनडरी हिस्ट्री है। केएलएक्स 140जी एवरी बिगिनर के लिए आइडियल है, जो ट्रेल राइडिंग का एक्सपीरियंस गेन करने के लिए विलिंग है। नॉर्मली बिगिनर्स एडल्ट्स और बिग यूथ ऑफ ऑल साइजेज होते हैं।

फिर भी लाइटवेट केएलएक्स 140जी वाइड वेराइटी ऑफ ऑफ-रोडर्स के लिए कंफर्टेबल फिट है। इसके अलावा भारत डर्ट बाइक्स के लिए सुटेबल लेंडस्केप है। 2019 केएलएक्स 140जी में एक 144सीसी एअर कूल्ड सिंगल सिलेंडर एसओएचसी इंजन है, जो फाइव स्पीड गियरबॉक्स से मैटेड है। डर्ट बाइक पर सस्पेंशन 33एमएम टेलीस्कोपिक फॉक्र्स विद 190एमएम ऑफ ट्रेवल, जबकि रियर में एल्युमिनियम मोनोशॉक होता है जो 200एमएम ट्रेवल ऑफर करता है।

ब्रेकिंग को 220एमएम और 190एमएम पेटल डिस्क एट द फ्रंट एंड रियर हैंडल करता है। मोटरसाइकिल का वेट 99 किग्रा. है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.8 लीटर है। केएलएक्स 140जी का ग्राउंड क्लीयरेंस 315एमएम और सीट हाइट 860एमएम है।

डर्ट बाइक सेमी डबल क्रैडल फ्रेम पर बेस्ड है और 21 इंच व 18 इंच फ्र्रंट एंड रियर मल्टी स्पोक्स व्हिल्स विद ऑफ रोड स्पेसिफिक टायर्स पर राइड करती है। कावासाकी केएलएक्स 140जी इंटरमीडिएट मॉडल है, जो केएलएक्स ऑफ-रोड सीरीज अवलेबल इन इंडिया है। केएलएक्स 140जी स्माल, लाइटवेट है, फिर भी कैपेबल ऑफ रोडर और परफेक्ट फोर बिगिनर्स।  

@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab