2019 Suzuki Hayabusa की बुकिंग शुरू, दो नए कलर
सुजुकी ने भारत में 2019 हायाबुसा की बुकिंग शुरू कर दी है। सुजुकी जीएसएक्स-1300आर हायाबुसा का 2019 मॉडल 1 लाख रुपए के अमाउंट में बुक किया जा सकता है। बाइक का अपडेटेड वर्जन दो नई कलर स्कीम्स ग्रे विद रेड और ब्लैक विद ग्रे में ऑफर किया जाएगा। हालांकि एडिशनल कलर्स के अलावा हायाबुसा में कोई चेंज नहीं है। मोटरसाइकिल में एक 1339 सीसी लिक्विड कूल्ड, इन लाइन फोर सिलेंडर इंजन है, जो 199 एचपी और 155 एनएम प्रोड्यूस करता है।
मोटर एक 6 स्पीड गियरबॉक्स से मैटेड है और तीन राइडिंग मोड्स के साथ आती है। सुजुकी हायाबुसा इंडियन मार्केट में अपनी स्टीलर स्ट्रेट लाइन परफोरमेंस और रिलेटिव ईज ऑफ ऑनरशिप के कारण पॉपुलर मोटरसाइकिल रही है। 2019 मॉडल की कीमत 13.79 लाख रुपए है। कंपेरिजन में हायाबुसा की क्लोजेस्ट राइवल कावासाकी निंजा जेडएक्स-14आर की कीमत 19.70 लाख रुपए है। ये सभी प्राइस दिल्ली में एक्सशोरूम के हैं।
2019 सुजुकी हायाबुसा भारत में कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (सीकेडी) रूट से आएगी और इसे गुडग़ांव स्थित सुजुकी फेसिलिटी में एसेम्बल किया गया है। डीलर्स ने बताया कि इस बाइक की डिलिवरी 20 जनवरी 2019 से शुरू हो जाएगी। हायाबुसा नाम जापानी है, जिसका मतलब पेरेग्राइन फाल्कन होता है। इसे 1999 में फास्टेस्ट प्रोडक्शन मोटरसाइकिल का दर्जा मिला था।
इसकी इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड टॉप स्पीड 299 किमी प्रति घंटा है। सुजुकी ने कई इंटरनेशनल मार्केट्स में हायाबुसा का 20 साल से चल रहे प्रोडक्शन को ऑफिशियली बंद कर दिया है। कंपनी ने जापान व यूरोप में स्ट्रिक्टर एमिशन स्टैंडर्ड्स के चलते हायाबुसा को डिसकंटीन्यू कर दिया है।