Categories:HOME > Bike > Dirt Bike

Ducati ने भारत में लॉन्च की 959 Panigale Corse, कीमत...

Ducati ने भारत में लॉन्च की 959 Panigale Corse, कीमत...

इटेलियन सुपरबाइक मेकर डुकाति ने भारत में स्पेशल एडिशन 959 पेनिगेल कोर्स को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 15.20 लाख रुपए है। 959 पेनिगेल कोर्स में 955 सीसी सुपरक्वाड्रो इंजन है, जो यूरो 4 टाइप अप्रूव्ड है। यह 10500 आरपीएम पर 157 बीएचपी व 9000 आरपीएम पर 107.4 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।
बाइक एक इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज से इक्विप्ड है, जिसमें लेटेस्ट जनरेशन टू चैनल बोश एबीएस 9एमपी, ट्रेक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्ट, इंजन ब्रेक कंट्रोल व राइड बाई वायर इनक्लूड हैं। 959 पेनिगेल कोर्स के तीनों राइडिंग मोड्स रेस, स्पोर्ट व वेट में अवलेबल हैं। हाउएवर इंडिया में अवलेबल वर्जन ओहलिंस सस्पेंशंस, लिथियम बैटरी, ओहलिंग स्टीयरिंग डैम्पर और डुकाति परफोरमेंस टाइटेनियम साइलेंसर्स बाई अक्रापोविक से इक्विप्ड हैं।

डुकाति इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सर्जेई कैनवोस ने कहा कि पेनिगेल हमेशा से डेफिनेट डुकाति सुपरबाइक रही है, जो बाइकिंग एनथुजिआस्ट्स को रेस ट्रैक पर एक अनपैरेलल्ड एक्सपीरियंस देती है। इस स्पेशल कोर्स लिवरी में 959 हमारी मोटोजीपी बाइक द डेमोसेडिकि जीपी 18 के कलर्स से इंस्पायर्ड है। इसकी बुकिंग अब दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरू, कोच्चि, कोलकाता व चेन्नई स्थित सभी डुकाति डीलरशिप्स पर ओपन है।

@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab