कावासकी ने भारत में लॉन्च की लोकल असेंबल्ड निंजा ZX-10R और निंजा ZX-10RR
Page 1 of 4 30-06-2018

नई
दिल्ली। इंडिया कावासाकी मोटर्स (आईकेएम) ने लोकल असेंबल की गई निंजा जेड
एक्स-10आर और निंजा जेड एक्स-10आरआर को लॉन्च किया है। ये दोनों बाइक
कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट के माध्यम से इम्पोर्ट की जाती थी लेकिन अब इन्हें
पूणे स्थित कंपनी कावासाकी के चाकण प्लान में असेंम्बल किया जाएगा।
भारत
में असेंबल किए जाने के बाद कीमतों में भारी डिस्काउंट देते हुए करीब 6 लाख
रुपए तक की कटौती हुई है। जेड एक्स-10आरआर मैटे ब्लैक कलर में उपलब्ध है
तो कावासाकी जेड एक्स-10आर कावासाकी रेसिंट टीम एडिशन कलर स्कीम में खरीदी
जा सकती है।