कावासाकी वलकन एस नए कलर में लॉन्च, इस बाइक से होगा मुकाबला
Page 1 of 3 04-05-2018

नई दिल्ली। कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार में वलकन एस क्रूजर मोटरसाइकल को एक नए कलर पर्ल लावा ऑरेंज के साथ लॉन्च कर दिया है। कावासाकी की वलकन एस क्रूजर के नए कलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
वल्कन एस क्रूजर मोटरसाइकल की कीमत कंपनी ने 5.58 लाख रुपए एक्स-शोरूम दिल्ली रखी है। बता दें कि इस बाइक वल्कन एस क्रूजर को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। तब ये बाइक केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध थी।
कावासाकी इंडिया ने कहां कि यह बाकी किसी भी क्रूजर बाइक्स से अलग है क्योंकि यह पावरफुल और आसानी से कंट्रोल किए जाने वाले इंजन से लैस है। इसके अलावा इसका वजन भी हल्का है, हाइवे पर इससे आराम से राइड किया जा सकता है।