रॉयल एनफील्ड ये बाइक नए फीचर में लॉन्च, जाने कीमत और खूबियां
Page 1 of 3 29-10-2018

नई
दिल्ली। इन दिनों अगर आप रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो
आपके लिए अच्छी खबर है।
त्यौहारी मौसम को देखते हुए रॉयल एनफील्ड ने
क्लासिक 350 सिग्नल्स एडिशन में एंटी-लॉक ब्रेक्स (एबीएस) दिए जाने के बाद
अब क्लासिक 350 स्टैंडर्ड वेरिएंट के गनमेटल ग्रे कलर वेरिएंट को एबीएस
फीचर के साथ अपडेट कर दिया है।
कंपनी ने इसकी कीमत 1.80 लाख रुपए (ऑन-रोड)
रखी है। जल्द ही क्लासिक 350 एबीएस के बाकी कलर भी उपलब्ध किए जाएंगे।
सिग्नल्स एडिशन की तरह ही क्लासिक 350 गन मेटल ग्रे एबीएस में डुअल-चैनल
यूनिट दी गई है।