फोर्ड की फेसलिफ्ट वर्जन की तस्वीरें लीक
नई
दिल्ली। अमेरिका की कार निर्माता कंपनी फोर्ड अपनी फिगो एस्पायर कॉम्पैक्ट
सेडान का फेसलिफ्ट वर्जन अगले महीने लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोट्स के
मुताबिक, सेडान का फेसलिफ्ट वर्जन को 04 अक्टूबर 2018 को पेश करेगी।
एस्पायर फेसलिफ्ट कई बार टेस्टिंग के दौरान नजर आई है और अब इसकी तस्वीरें
ऑनलाइन लीक हो गई हैं।
इन तस्वीरों के मुताबिक कार में कई तरह के डिजाइन के
साथ फ्रीस्टाइल क्रॉस-हैच का लुक भी दिया है जिसे अप्रैल महीने में लॉन्च
किया गया था। फोर्ड के फेसलिफ्ट वर्जन का भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी
की डिजायर, हुंडई की एक्सेंट, और फॉक्सवैगन की एमियो से मुकाबला होगा।
फोर्ड
एस्पायर के केबिन में नए डैशबोर्ड के साथ 6.5 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के
साथ फोर्ड का सिंक 3 इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, जिसमें एप्पल कारप्ले
और एंड्रायड ऑटो वाले फीचर्स दिए जा सकते हैं।
तस्वीरों के मुताबिक फोर्ड
अपनी नई एस्पायर में पुश-स्टार्ट बटन, फ्रंट में दो स्क्चपोट्र्स,
स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और एक ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम
दिया गया है। हालांकि, कार के रियर में एसी वेंट शामिल नहीं है।