होंडा की नई कार सिविक से उठा पर्दा, जानिए भारत में कब होगी लॉन्च
नई
दिल्ली। जापान की दुपहिया और चौपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने 10वीं
जनरेशन अपनी नई कार सिविक से पर्दा उठा दिया है। होंडा ने इसका कूपे और
स्पोर्ट वर्जन पेश किया है। होंडा ने इस साल ऑटो एक्सपो में इसे लॉन्च किया
था। खबरों के मुताबिक, इस नई कार को भारत में अगले साल तक बाजार में
उतारेगी।
न्यू जनरेशन सिविक कंपनी की उन तीन कारों में शामिल है जो होंंडा
अब लॉन्च करेगी। इनमें न्यू जनरेशन अमेज, नई सीआर-वी और नई सिविक होगी।
सिविक में नया डिजाइन और होंडा सेंसिंग टेक्नोलजी दी गई है। इसके डिजाइन की
बात करें तो इसमें स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है।
नए मॉडल में रियर और
फ्रंट में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें नई पिआनो ब्लैक अपर फेसिया
विंग, रिस्टाइल्ड लोअर फेसिया, बंपर और ग्रिल, चौड़ा फ्रंट स्पिलिट्सर,
क्रोम साइड पोड एसेंट और नई एलईडी हेडलाइट हेडलाइट दी गई है। दोनों मॉडल्स
में नए डिजाइन वाले व्हील और टूरिंग ट्रिम दिए गए हैं।
होंडा सिविक
स्पोर्ट में 2.0 लीटर 16 वॉल्व डीओएचसी आई- वीटीईसी इंजन दिया गया है।
इसमें ऐपल कारप्ले के साथ 7 इंच डिस्प्ले और सेंसिंग फीचर दिया गया है।
इसमें कॉलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग, रोड
डिपार्चर मिटिगेशन, लेन डिपार्चिंग वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल
दिया गया है।
भारत में अगले साल होगी लॉन्च...