हुंडई ने एसयूवी क्रेटा का नया संस्करण लांच किया
Page 1 of 1 22-05-2018

नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने सोमवार को एसयूवी क्रेटा का 2018 संस्करण
लांच किया। कंपनी ने बताया कि नए संस्करण वाले वाहन की शुरुआती कीमत
पेट्रोल इंजन के साथ 9.43 लाख रुपये है, ‘1.4 डीएलएल’ डीजल इंजन से संचालित
एसयूवी की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है और 1.6 सीआरडीआई डीजल इंजन से
संचालित एसयूवी की कीमत 13.19 लाख रुपये (जीएसटी एक्स-शोरूम कीमत, दिल्ली)
है।
बयान के मुताबिक, नए 2018 संस्करण क्रेटा की ईंधन दक्षता पेट्रोल इंजन में तीन फीसदी अधिक है तथा डीजल इंजन में चार फीसदी अधिक है।
(आईएएनएस)