Categories:HOME > Car > Economy Car

हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री 11.44 फीसदी बढ़ी

हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री 11.44 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली। वाहन निर्माता हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) की बिक्री में मई में 11.44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें कंपनी द्वारा निर्यात किए गए वाहनों की बिक्री भी शामिल है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन माह में उसने घरेलू बाजार में कुल 45,008 वाहनों की बिक्री की तथा 11,008 वाहनों का निर्यात किया, जबकि साल 2017 के मई में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 42,007 वाहनों की बिक्री की थी और 8,258 वाहनों का निर्यात किया था। कंपनी ने निर्यात में पिछले महीने 33.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री और विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हुंडई ने 45,000 वाहनों की बिक्री की है जो कि 7 फीसदी की मजबूत वृद्धि दर है। इसमें हमारे पॉवर ब्रांड्स क्रेटा, एलीट आई20, ग्रेंड आई10 और नेक्स्ट जेन वेरना का प्रमुख योगदान है।’’
(आईएएनएस)

@Maruti की इस कार का माइलेज है 48 किमी प्रति लीटर

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab