Maruti Suzuki Dzire Special Edition भारत में लॉन्च, प्राइस...
मारुति सुजुकी डिजायर करीब एक साल पुरानी है और ऑटोमेकर ने एक नए स्पेशल एडिशन वर्जन के साथ मॉडल को स्प्रूस अप किया है। मारुति सुजुकी डिजायर स्पेशल एडिशन की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.56 लाख रुपए से शुरू होती है। यह एक्सक्लूजिवली बेस एलएक्सआई और एलडीआई ट्रिम्स में अवलेबल है। स्पेशल एडिशन वर्जन सब कॉम्पैक्ट सिडान के एंट्री लेवल ग्रेड्स में बोथ पेट्रोल एंड डीजल वर्जंस पर 30 हजार रुपए के मार्जिनल प्रीमियम के साथ मोर इक्विपमेंट एड करता है। डिजायर एट प्रजेंट कंट्री का बेस्ट सेलिंग सबकॉम्पैक्ट सिडान है।
इसका एवरी मंथ ओवर 20000 यूनिट एवरेज है। स्पेशल एडिशन वर्जन जस्ट अहेड ऑफ फेस्टिव सीजन अराइव हुआ है, जो बायर्स के लिए मॉडल को ल्युक्रेटिव ऑप्शन बनाता है। मारुति सुजुकी डिजायर स्पेशल एडिशन के फीचर्स में फ्रंट पॉवर विंडोज, व्हील कवर्स एज वैल एज रियर पार्किंग सेंसर्स इनक्लूड हैं। कार अब 2 डिआईएन ऑडियो सिस्टम, टू स्पीकर्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से इक्विप्ड है।
बेस ट्रिम में भी स्पेशल एडिशन वर्जन के पार्ट के रूप में रिमोट लॉकिंग है। न्यू जनरेशन डिजायर डुअल एअरबैग्स, एबीएस और ब्रेक असिस्ट एज स्टैंडर्ड अक्रॉस ऑल ट्रिम्स से इक्विप्ड है। हालांकि बेस ट्रिम्स में अलॉय व्हील्स, प्रोजेक्टर लेंस हैडलैम्प्स विद एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदरेट सीट्स और मोर ऑन द डिजायर नहीं हैं। डिजायर का कंपीटिशन टाटा टिगोर, न्यू जनरेशन होंडा अमेज, हुंडई एक्सेंट व फॉक्सवैगन अमियो से मुकाबला है।
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 82 बीएचपी और 1.3 लीटर डीजल मिल 74 बीएचपी जनरेट करता है। सबकॉम्पैक्ट सिडान 5 स्पीड मैनुअल एंड एएमटी ऑप्शंस में अवलेबल है। डिजायर अपने सेगमेंट में वन ऑफ द मोस्ट फ्यूल एफिशिएंट कार्स में शुमार है। एआरएआई सर्टिफाइट फ्यूल एफिशिएंसी पेट्रोल में 22 और डीजल में 28.40 किमी प्रति लीटर है।