पिछले जून की तुलना में मारुति सुजुकी की सेल 36 पर्सेंट बढ़ी
इंडिया के लार्जेस्ट ऑटोमेकर मारुति सुजुकी ने पिछले साल के जून की तुलना
में इस साल के जून में सेल्स में सिग्निफिकेंट ग्रॉथ शो की है। मारुति
सुजुकी की ओवरऑल सेल्स जून 2017 की तुलना में जून 2018 में 36.3 पर्सेंट की
बढ़ोतरी हुई है। इसमें डोमेस्टिक सेल्स में 45.5 पर्सेंट ग्रॉथ इनक्लूड
है, जो जून 2018 में 135662 यूनिट है। हाउएवर एक्सपोर्ट लॉवर रहा। यह जून
2017 में 13131 यूनिट थी, जो इस जून में 9319 यूनिट है। इसमें 29 पर्सेंट
की गिरावट आई है।
जब बात 2018-19 फाईनेंशियल ईयर के फस्र्ट क्वार्टर कीआती
है तो मारुति सुजुकी ने ओवरऑल 24.3 पर्सेंट ग्रॉथ दर्ज की है। डोमेस्टिक
सेल्स 2017-18 फाईनेंशियल ईयर के क्वार्टर फस्र्ट की तुलना में 29.9
पर्सेंट ज्यादा है। ये 490479 यूनिट हैं। इस पीरियड के लिए 26639 यूनिट का
एक्सपोर्ट था। इंसिडेंडली सुजुकी इंडिया ऑपरेशन ने जून में 20 मिलियन
प्रॉडक्शन माइलस्टोन का आंकड़ा क्रॉस कर लिया। हमेशा की जैसे ग्रॉथ में सब
कॉम्पैक्ट हैचबैक और सब कॉम्पैक्ट सिडान सेगमेंट की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा
है।
स्विफ्ट, सिलेरियो, इगनिस, बलेनो, डिजायर और डिजायर टूर एस में पिछले
साल के जून की तुलना में 76.7 पर्सेंट की मैसिव ग्रॉथ रही। यह 71570 यूनिट
है। ऐसा मुख्य रूप से इसलिए है क्योंकि इस साल की शुरुआत में नई मारुति
सुजुकी स्विफ्ट लॉन्च की गई थी। एसयूवी और वैन सेगमेंट में भी एक्सपोनेंशल
ग्रॉथ नजर आई, जो रसपेक्टिवली 19321 और 12185 कार हैं।
अदर मैसिव सेगमेंट
ग्रॉथ जो पिछले कुछ महीनों से हो रहा है, लाइट कमर्शियल विकल सेगमेंट है।
मारुति के स्माल फ्लैटबेड यूटिलिटी ट्रक सुपर कैरी ने टाटा ऐस को टक्कर दी।
इसकी 1626 यूनिट बिकीं, जो पिछले साल के जून की तुलना में 689.3 पर्सेंट
ज्यादा है। हालांकि मारुति सुजुकी सियाज 3950 की तुलना में 1579 ही बिकीं।