नई 2018 Maruti Suzuki Ertiga भारत में लॉन्च, कीमत...
भारत में 2018 ऑल न्यू मारुति सुजुकी एर्टिगा लॉन्च कर दी गई है। इसकी कीमत 7.44 लाख रुपए से शुरू होती है। नई एर्टिगा पेट्रोल व डीजल इंजन में अवलेबल होगी। पेट्रोल वर्जन ऑटोमैटिक व मैनुअल गियरबॉक्स तथा डीजल वर्जन सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल ऑप्शन में मिलेगा। ऑल न्यू मारुति सुजुकी एर्टिगा एक सेवन सीट मल्टी पर्पज विकल (एमपीवी) है और यह अब भारत में सैकंड जनरेशन है।
नई एर्टिगा के पेट्रोल मैनुअल मॉडल्स रेंज की कीमत 7.44 से 9.50 लाख और पेट्रोल ऑटोमैटिक रेंज की 9.18 से 9.95 लाख रुपए है। नई 2018 मारुति सुजुकी एर्टिगा डीजल प्राइस रेंज 8.84 से 10.90 लाख रुपए है। ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स शोरूम है। नई मारुति एर्टिगा में एक ऑल न्यू डिजाइन लेंगवेज है जो इसे प्रिवियस मॉडल की तुलना में बैटर लुकिंग बनाता है।
इसमें हैडलैम्प्स विद प्रोजेक्टर लेंस अलोंग विद ए सेट ऑफ बूमरेंग शेफ्ड एलईडी टेल लैम्प्स जो वेरी वॉल्वो इंस्पायर्ड दिखती है। इसमें टॉप स्पेक मॉडल्स पर 15 इंच अलॉय व्हील्स जबकि लॉवर वीएक्सआई और एलएक्सआई ट्रिम्स में 15 इंच स्टील व्हील्स विद या विदाउट व्हीलकैप्स कंटीन्यू हैं।
नई कार में नया ग्रीन हाउस डिजाइन भी है, जो लार्जर एंड मोर प्रीमियम टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से इंस्पायर्ड लगता है। यह कार पिछली की तुलना में बिगर है। यह लोंगर व वाइडर है, जिसका मतलब है कि इसके इंटीरियर में मोर स्पेस फोर पैसेंजर्स एंड लगेज है। इसमें टॉप स्पेक मॉडल्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो भी हैं।
इसमें रूफ माउंटेड एसी वेंट्स फोर थर्ड रॉ हैं और डैशबोर्ड के लिए वुडन इंसर्टस हैं। यह एमपीवी 209 लीटर की बूट कैपेसिटी ऑफर करती है, जिसे सैकंड थर्ड रॉ फोल्डेड के लिए 809 लीटर तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इंजन की बात करें तो मारुति सुजुकी एर्टिगा डीजल में सेम मोटर है। एर्टिगा पेट्रोल मैनुअल के लिए फ्यूल इकोनोमी 19.34 किमी प्रति लीटर और डीजल के लिए 25.47 किमी प्रति लीटर है।