निसान किक्स 18 अक्टूबर को होगी पेश
Page 1 of 2 29-09-2018
नई दिल्ली। जापानी कार निर्माता
कंपनी निसान अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है। मीडिया रिपोट्र्स
के अनुसार, नई निसान किक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में 18 अक्टूबर 2018
में पेश किया जाएगा।
हालांकि इसे किस दिन लॉन्च किया जाएगा यह अभी पता नहीं
चल पाया है। निसान टेरानो के बाद कार निर्माता कंपनी के लिए यह पहला नया
मॉडल होगा जिसे लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार में यह हुंडई क्रेटा और
मारुति एस-क्रॉस को कड़ी टक्कर देगी।
कंपनी के पहले ही इस बात की पुष्टि की
है कि भारतीय वर्जन वाली निसान किक्स वैश्विक स्तर वाले मॉडल से बिलकुल
अलग होगी। यह एसयूवी बीओ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जिसपर टेरानो, रेनो
डस्टर और नई कैप्चर बनाई गई है।