स्कोडा रैपिड का ओनिक्स एडिशन लांच, जानिए कीमत और फीचर
Page 1 of 2 23-09-2018
नई दिल्ली।
स्कोडा ऑटो इंडिया ने गुरुवार को भारतीय बाजार में स्कोडा रैपिड का ओनिक्स
एडिशन लांच किया, जिसकी कीमत 9.75 लाख रुपए से शुरू होती है।
कंपनी ने एक
बयान में कहा कि इस स्पेशल एडीशन में 16 इंच के अलॉय व्हील्स, काले विंग
मिर्रस और ग्रिल, बूट और साइड मोल्डिंग पर ब्लैक फिनिश दी गई है।
इसके साथ
ही इसमें ब्लैक इंसर्ट के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी डेटाइम रनिंग
लैंप दिया गया है। स्कोडा रैपिड ओनिक्स दो रंगों-ब्लू और व्हाइट में उपलब्ध
है।