Toyota ने भारत में लॉन्च की Etios Live Limited Edition
टोयोटा ने भारत में सलेक्ट मार्केट्स में अपनी नई डुअल टोन इटियोस लिवा को लॉन्च करने का अनाउंस कर दिया है। यह दो वेरिएंट्स पेट्रोल वीएक्स और डीजल वीएक्सडी में अवलेबल रहेगी। इस नए लिमिटेड एडिशन का दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस 6.50 लाख और 7.65 लाख रुपए रहेगा। इस कार में रेस्ट ऑफ द रेंज से डिफरेंशिएट करने के लिए फ्यू एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट्स हैं।
आउटसाइड देखें तो लिमिटेड एडिशन सिर्फ व्हाइट कलर में आता है लेकिन इसमें रेड एंड ब्लैक डुअल ग्रिल, रेड फ्रंट फोग लैम्प बेजेल, रेड डोर हैंडल्स, रेड गार्निश ऑन बूट एंड डिकैल्स ऑन द साइड्स हैं। इनसाइड में ऑल ब्लैक इंटीरियर में रेड एसेंट्स ऑन द गियर नॉब एंड एसी वेंट, बैकअप कैमरा के साथ 6.8 इंच टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम हैं।
रेस्ट ऑफ द रेंज की जैसे कार में डुअल फ्रंट एअरबैग्स, एबीएस विद ईबीडी, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट लॉक्स और प्री टेंशनर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट्स हैं। कार का कंपीटिशन अदर हैचबैक्स निसान माइक्रा, टाटा टियागो और मारुति सुजुकी स्विफ्ट से होगा।
लॉन्चिंग के मौके पर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर एन. राजा ने कहा कि हम हमारे वैल्यूड कस्टमर्स को बेस्ट फीचर्स ऑफर करने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं। इटियोस लिवा डुअल टोन लिमिटेड एडिशन मॉडर्न टेस्ट ऑफ कार लवर्स को माइंड में रखते हुए सबस्टेंस के साथ मॉडर्न स्टाइल रेडिएट करता है।