Categories:HOME > Car > Economy Car

Toyota Yaris mid sized Sedan लॉन्च, ये है कीमत, इन्हें देगी टक्कर

Toyota Yaris mid sized Sedan लॉन्च, ये है कीमत, इन्हें देगी टक्कर

जापानी कारमेकर टोयोटा ने शुक्रवार को भारत में अपनी न्यू मिड साइज्ड सिडान यारिस को लॉन्च कर दिया। एक्स शोरूम इसका स्टार्टिंग प्राइनस 8.75 लाख रुपए है। कार ने कंपनी के लार्जर मॉडल्स में कोरोला आल्टिस जैसे हायर सेगमेंट्स से डिजाइन लेंगवेज फॉलो की है। हाउएवर न्यू सिडान का साइज इसे मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वर्ना, फोक्सवैगन वेंटो व स्कोडा रैपिड का डायरेक्ट कंपीटिटर बनाता है।
इसे इसी साल ऑटो एक्सपो में अनवील किया गया था। टोयोटा यारिस सेगमेंट के लिए न्यू स्टाइलिंग ब्रिंग करता है, जो रिफ्रेशिंग व शार्प दिखता है। स्लीक हैडलैम्प्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और स्कल्पटेड डुअल टोन बंपर कार को एक अग्रेसिव फ्रंट और फ्लुडिक कॉम्बिनेश टेल लैम्प्स के साथ एलिगेंट लुक देता है। कार एक्चुअली अपने एल्डर सिबलिंग को मिमिक करती है और एक बेबी कोरोला जैसी दिखती है।

कार 4 वेरिएंट ऑप्शन जे, जी, वी और वीएक्स में अवलेबल है और इनकी कीमत एक्स शोरूम 14.07 लाख रुपए तक है। बेस और वेरिएंट जस्ट अबव में 15 इंच स्टील व्हील्स विद फ्रंट डिस्क ब्रेक्स जबकि टॉप वेरिएंट में ऑल फोर डिस्क ब्रेक्स के साथ अलॉय व्हील्स अवलेबल हैं। टोयोटा ने इस कार की डिलिवरी भी शुरू कर दी है। टोयोटा यारिस का इंटीरियर देखें तो यह क्वाइट स्पेसियस है और वैल डिजाइन्ड डैश के साथ प्रीमियम लुक है।

इसमें 7 इंच टचस्क्रीन के साथ वाटरफाल सेंटर कंसोल है। बेस वेरिएंट में ब्लूटूथ व अंदर बेसिक कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ स्टैंडर्ड ऑडियो सिस्टम है। इसमें हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलैस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स व पॉवर विंडोज हैं।

कार में 1.5 लीटर डुअल वीवीटी-आई पेट्रोल इंजन है जो 107 पीएस और 140 एनएम पीक टॉर्क चर्न आउट करता है। मोटर स्टैंडर्ड में सिक्स स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से मैटेड है। साथ ही कंपनी ऑल वेरिएंट्स में सेवन स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर कर रही है। यारिस में फिलहाल कोई डीजल पॉवरट्रेन अवलेबल नहीं है।

@देश में पाॅपुलर हैं 150cc की ये मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab