Categories:HOME > Car > Economy Car

भारत में डेब्यू करने जा रही Toyota Yaris की कीमत अनाउंस

भारत में डेब्यू करने जा रही Toyota Yaris की कीमत अनाउंस

टोयोटा इंडिया अपनी मच अवेटेड यारिस सिडान की ऑफिशियल लॉन्चिंग मई में करेगी, लेकिन इससे पहले उसने इसके विभिन्न मॉडलों की कीमत घोषित कर दी है। पूरे भारत में यारिस का एक्स शोरूम इंट्रोडक्टरी स्टार्टिंग प्राइस 8.75 लाख रुपए है। यह विकल चार वेरिएंट जे, जी, वी और वीएक्स में मिलेगा। साथ ही मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन ऑप्शंस में अवलेबल रहेगा। इस विकल की बुकिंग 50 हजार रुपए के टोकन अमाउंट के साथ कमेंस हो गई है।
फीचर्स की बात करें, तो टोयोटा यारिस में एलईडी लाइन गाइड हैडलैम्प्स व टेल लैम्प्स, वाटरफॉल डिजाइन इंस्ट्रुमेंटल पैनल व पियानो ब्लैक इंटीरियर हैं। ऑक्यूपेंट्स के कंफर्ट को फोकस करते हुए सिडान में हाई सोलर एनर्जी एब्जॉर्बिंग, आईआर कट, विंडशील्ड के लिए अकाउस्टिक एंड वाइब्रेशन कंट्रोल ग्लास और क्वाइटर कैबिन के लिए डोर्स हैं। सिडान इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट, रियर पैसेंजर्स के लिए एम्बिएंट इल्युमिनेशन के साथ रूफ माउंटेड एअर वेंट्स, टच स्क्रीन नेविगेशन केसाथ हैंड/एअर गेस्चर कंट्रोल्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम भी ऑफर कर रही है।

मैकेनिकली देखें तो टोयोटा यारिस एक 1.5 लीटर वीवीटीआई पेट्रोल इंजन से पॉवर्ड है, जो सिक्स व सेवन स्पीड ऑटोमेटिक ऑप्शन से मेटेड है। सुरक्षा के लिए इसमें सात एसआरएस एअरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, विकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स और ऑल अराउंड डिस्क ब्रेक्स हैं।

@देश में पाॅपुलर हैं 150cc की ये मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab