विटारा ब्रेजा ने मचाई SUV बाजार में हलचल, 28 माह में...
Page 1 of 1 04-07-2018

नई दिल्ली। प्रमुख कार निर्माता मारुति सुजुकी ने मंगलवार को कहा कि उसके
विटारा ब्रेजा एसयूवी ने 28 महीनों में तीन लाख वाहनों के साथ एसयूवी में
सबसे तेज बिक्री का रिकार्ड हासिल कर लिया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘विटारा ब्रेजा एक सफल उत्पाद है, जिसने एसयूवी बाजार में हलचल मचा दी है।’’
बयान
में कहा गया है, ‘‘स्पोर्टी और ग्लैमरस लुक के कारण विटारा ब्रेजा
सर्वाधिक प्रिय एसयूवी बना हुआ है, जबकि इस सेगमेंट में कई नई एसयूवी बाजार
में हैं।’’
(आईएएनएस)