वॉक्सवैगन की एमियो पेस लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत...
Page 1 of 2 19-04-2018
नई दिल्ली।
वॉक्सवैगन ने भारत में अपनी मशहूर सेडान एमियो को नए वर्जन को लॉन्च किया
है जिसमें 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है और इस कार को वॉक्सवैगन
एमियो पेस नाम दिया गया है। वॉक्सवैगन एमियो पेस की कीमत 6.10 लाख रुपए
(एक्स-शोरूम) दिल्ली रखी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्सवैगन एमियो में
दिए गए 1.0 लीटर इंजन 75 बीएचपी वाले 1.2 लीटर मोटर को रिप्लेस किया है। नया
इंजन बीएस-वाईआई उत्सर्जन नॉम्र्स से लैस होगा। नया इंजन 5-स्पीड मैनुअल
गियरबॉक्स से लैस है।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें