2018 बीएमडब्ल्यू एक्स3 विद पेट्रोल इंजन लॉन्च, ये है कीमत
इंडियन आर्म ऑफ जर्मन कारमेकर बीएमडब्ल्यू इंडिया ने फाइनल भारत में ऑल न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स3 का पेट्रोल वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसका एक्स शोरूम प्राइस 56.90 लाख रुपए है। बावेरियन मैन्युफैक्चरर पेट्रोल वर्जन बीएमडब्ल्यू एक्स3 एक्सड्राइव30आई लक्जरी लाइन में ऑफर कर रही है और अब ऑल बीएमडब्ल्यू डीलरशिप्स पर बुकिंग्स कराई जा सकती है। डीजल वर्जन की जैसे पेट्रोल वर्जन भी कंपनी के चेन्नई प्लांट पर एसेंबल किया जाएगा।
बीएमडब्ल्यू ने सबसे पहले ऑल न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स3 को ऑटो एक्सपो 2018 में अनवील किया था। बाद में एक्सड्राइवर 20डी एक्सपीडिशन वर्जन के लिए डीजल वर्जन 49.99 लाख और एक्सड्राइव 20डी लक्जरी लाइन 56.70 लाख रुपए में अवलेबल है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पावहा ने कहा कि स्पोट्र्स एक्टिविटी विकल सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू एक्स रेंज एक पायनियर है।
बीएमडब्ल्यू एक्स3 एक्सट्रीमली सक्सेसफुल है क्योंकि इसमें कंफर्ट एंड एवरीडे सुटेबिलिटी के साथ सुप्रीम एसएवी करेक्टरिस्टिक्स हैं। इस कार की लॉन्चिंग के साथ अब हमारे कस्टमर्स रिफाइन्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन में अनएडल्टरेटेड ड्राइविंग प्लेजर को एक्सपीरियंस कर सकते हैं।
ओबवियस विजुअल अपील वाली बीएमडब्ल्यू एक्स3 एक्सड्राइव30आई लक्जरी लाइन में एक्सट्रा रिचनेस विद क्रोम रेडिएटर ग्रिल बार्स, टू टोन अंडरबॉडी प्रोटेक्शन इन फ्रोजन ग्रे मैट विद क्रोम ट्रिम, एअर ब्रेथर इन क्रोम एंड क्लासिकली डिजाइन्ड 19 इंच लाइट अलॉय व्हील्स शाइन एन इवन ब्राइटर स्पॉटलाइट ऑन द एलीगेंस ऑफ द एक्सटीरियर डिजाइन है। इनसाइड में अपहोलस्टरी इन वर्नास्टका, एक सेनसेटेक कवर्ड इंस्ट्रुमेंटल पैनल विद कंट्रास्ट स्टिचिंग एंड फाइन वुड ट्रिम इन पोपलर ग्रेन ग्रे हैं।
इसके साथ ही इसमें सिक्सथ जनरेशन आईड्राइव इंफोटेनमेंट सिस्टम, टचस्क्रीन व वॉइस कंट्रोल्स हैं। एप्पल कारप्ले व एंड्राइट ऑटो ऑप्शन केसाथ स्मार्टफोन इंटीग्रेशन भी अवलेबल है। अंडर द हूड इसमें 2.0 लीटर, फोर सिलेंडर, बीएमडब्ल्यू ट्विन पॉवर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 250 बीएचपी ऑफ मैक्स पॉवर व 350 एनएम ऑफ पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 8 स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन से कपल्ड है। कार जस्ट 6.3 सैकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा एक्सलरेट करती है।