Categories:HOME > Car > Luxury Car

Mercedes Benz ने भारत में लॉन्च की 2018 C-Class Cabriolet

Mercedes Benz ने भारत में लॉन्च की 2018 C-Class Cabriolet

मर्सिडीज बेंज ने भारत में सी-क्लास कैब्रियोलेट के एक अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। इसकी ऑल इंडिया में एक्स शोरूम कीमत 62.25 लाख रुपए है। यह सी300 वेरिएंट की वन टॉप ऑफ द लाइन में अवलेबल है। इसमें अपडेटेड डिजाइन है, जिसने करीब एक महीने पहल स्टैंडर्ड सी-क्लास में डेब्यू किया था। कार में एक 2.0 लीटर फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 258 बीएचपी और 370 एनएम प्रोड्यूस करता है।
यह एक नाइन स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से मैटेड है जो रियर व्हील्स को पॉवर सेंड करता है। इंजन बीएस6 कॉम्पलिएंट है और कार 6.2 सैकंड में ही 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। यह एक टॉप ऑफ द लाइन सी-क्लास है, जिसमें मल्टी बीम एलईडी हैडलैम्प्स, अपडेटेड एआईआरसीएपी टेक्नोलोजी, ऑप्शनल एम्बिएंट लाइटिंग, वालनट वुड ट्रिम और मल्टीपल कलर ऑप्शंस फोर फेब्रिक रूफ, इंटीरियर्स व फाइनली सेवन कलर ऑप्शंस फोर एक्सटीरियर है।

कार की वन ऑफ द अदर मेजर हाइलाइट्स में 10.25 इंच डिस्प्ले फोर टचस्क्रीन सिस्टम विद एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले है। सी-क्लास कैब्रियोलेट की लॉन्चिंग के मौके पर मर्सिडीज बेंज इंडिया सेल्स एंड मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट माइकल जैप ने कहा कि फॉलोइंग द सक्सेसफुल लॉन्च ऑफ द न्यू सी-क्लास हम स्टाइलिश व सुआवे न्यू सी-क्लास कैब्रियोलेट इंट्रोड्यूस कर खुश हैं। यह सी-क्लास रेंज को ओपन टॉप मोटरिंग में एक्सटेंड करता है। नई सी-क्लास कैब्रियोलेट ट्रुली ऑरडेंट एनथुजिआस्ट्स के लिए टॉप मोटरिंग रिडिफाइन करती है।

@John Abraham ने खरीदी यह कौनसी कार ....जानें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab