ऑडी की इलेक्ट्रिक कार में मिरर्स की जगह होंगे कैमरे, जानिए क्या होंगे फीचर
Page 1 of 2 11-06-2018
नई
दिल्ली। जर्मन की कार निर्माता कंपनी ऑडी जल्द ही एक नई इलेक्ट्रिक कार
ऑडी ई-ट्रॉन को 30 अगस्त को लॉन्च करने की पूरी कोशिश कर रही है। इस कार की
खासियत यह है कि इस कार में कंपनी ऑप्शनल वर्चुअल एक्सटीरियर मिरर्स का
फीचर देगी।
जी हां, कंपनी अपनी इस नई कार में ट्रेडिशनल कारों की तरह साइड
मिरर्स नही देगी। इतना ही नहीं बल्कि ये नए वर्चुअल एक्सटीरियर मिरर्स,
स्टैण्डर्ड मिरर्स छोटे साइज के स्टैण्डर्ड कैमरा से लेस होंगे जो तस्वीरें
कैप्चर करेंगे और इन्हें इंस्ट्रूमेंट पैनल और दरवाजे के बीच एलईडी
डिस्प्ले पर दिखाएंगे।