ऑडी इंडिया को बिक्री में तेजी की उम्मीद नहीं
कोलकाता। लक्जरी कार निर्माता ऑडी इंडिया को पहले इस साल कारोबार में दो
अंकों की वृद्धि दर हासिल करने की उम्मीद थी, लेकिन अब कंपनी को कारोबार
में वृद्धि की उम्मीद नहीं है। क्योंकि आम बजट में कुछ आयातित ऑटो पार्ट्स
पर सीमा शुल्क में वृद्धि की गई है। कंपनी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह
जानकारी दी।
ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा, ‘‘शुरुआत
में हमने 2018 में दोहरे अंकों की वृद्धि दर की योजना बनाई थी, लेकिन अब
हमें कई कारणों से इस साल कारोबार में वृद्धि की उम्मीद नहीं है। पिछले साल
सितंबर में सेस में वृद्धि की गई और बजट में सीमा शुल्क में वृद्धि की
घोषणा की गई है, जोकि हमारे अनुकूल नहीं है। हालांकि जीएसटी (वस्तु एवं
सेवा कर) लागू करना एक अच्छा कदम है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना
है कि भारत प्रमुख बाजारों में एक बना रहेगा और हमने हाल के सालों में
काफी निवेश किया है और आगे भी करते रहेंगे।’’
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें