Jaguar ने लॉन्च की XJ50, कीमत 1.11 करोड़ रुपए
जगुआर इंडिया ने देश में एक्सजे50 लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 1.11 करोड़ रुपए है। एक्सजे50 फ्लैगशिप एक्सजेएल का 15वां एनिवर्सरी मॉडल है। इसे अप्रेल में 2018 बीजिंग मोटर शो में रिवील किया गया था। यह भारत में लोंग व्हीलबेस गाइज के रूप में आया है। स्टैंडर्ड एक्सजे एल की तुलना में एक्सजे50 की स्पेशल हाईलाइट में ऑटोबायोग्राफी स्टाइल फ्रंट एंड रियर बंपर्स, 19 इंच अलॉय व्हील्स, डायमंड क्विलटेड सीट्स, इल्युमिनेटेड ट्रेड प्लेट्स, ब्राइट मैटल पैडल्सऔर एनोडाइज्ड गियरशिफ्ट पैडल्स इनक्लूड हैं।
स्पेशल बैजिंग इनसाइड आउट के अलावा एक्सजे50 हैडरेस्ट्स पर एक एम्बॉस्ड लीपर और सेंटर आर्मरेस्ट पर एक्सजे50 लोगो के साथ आती है। फ्लैगशिप लक्सो-बार्ज में अदर स्पेशल एडिशंस यूनीक इंटेग्लियो ब्रैंडिंग और एक्सजे50 बैज्ड इल्युमिनेटेड टे्रडप्लेट्स हैं। एक्सजे50 को स्टैंडर्ड कार से अलग करने में क्रोम रेडिएटर ग्रिल विद क्रोम सराउंड एंडस्पेशल बेजिंग ऑन द रियर एंड साइड वेंट्स खास भूमिका निभाते हैं।
स्पेशल एडिशन को चार नए कलर ऑप्शंस फुजी व्हाइट, सेंटोरिनी ब्लैक, लोयर ब्ल्यू और रोसेलो रेड्स कंप्लीट करते हैं। अंडर द हूड सेम 3.0 लीटर डीजल मोटर है। यह 300 बीएचपी और 700 एनएम जनरेट करती है, जो एट स्पीड ऑटोमैटिक से रियर व्हील्स को पॉवर देती है। इस कार की टक्कर मर्सिडीज बेंज एस क्लास, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, ऑडी ए8 और लेक्सस एलएस500 से होगी।