Categories:HOME > Car > Luxury Car

Mercedes Benz V-Class की लॉन्चिंग डेट हुई कंफर्म

Mercedes Benz V-Class की लॉन्चिंग डेट हुई कंफर्म

मर्सिडीज बेंज ने वी क्लास कार की लॉन्चिंग डेट कंफर्म कर दी है। कंपनी के हिसाब से इसे 25 जनवरी 2019 को लॉन्च कर दिया जाएगा। वी क्लास से एमपीवी सेगमेंट में मर्सिडीज बेंज का कमबैक हो रहा है। यह भारत में बिकने वाला एकमात्र लक्जरी एमपीवी होगा। मर्सिडीज बेंज वी क्लास भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के रूप में सोल्ड की जाएगी।
यह ग्लोबल मार्केट में तीन डायमेंशन 4985 एमएम, 5140 एमएम और एक्सट्रा लोंग व्हीलबेस वर्जन (5370 एमएम) और 8 व 7 सीटर कनफिगरेशंस में अवलेबल रहेगी। इसमें एक्जीक्यूटिव सीट्स इन ऑल द रोज और बेस्ट पार्ट ये है कि इनग्रेस और एग्रेस को ईजी बनाने के लिए डोर के फेस को वे रोटेट कर सकते हैं।

साथ ही पैसेंजर्स के एक-दूसरे को फेस करने के लिए 180 डिग्री रोटेट कर सकते हैं। अंडर द हूड की बात करें तो इसमें ओएम654 2.0 लीटर, फोर सिलेंडर डीजल इंजन है जो बीएस6 कंप्लेंट और डेब्यू इन द करेंट जनरेशन ई-क्लास। इंजन 191 बीएचपीऔर 400 एनएम पीर्क टॉर्क प्रोड्यूस करता है। मर्सिडीज बेंज वी-क्लास की एक्स शोरूम कीमत 72 लाख रुपए हो सकती है।

@जानिए, 70 साल में कितनी बदल गई आपकी कार ...

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab